Skip to main content

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

 

IAS Tina Dabi, Tina Dabi ex husband, district magistrate Athar Aamir Khan

अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते कुलगाम के डीएम अतहर आमिर खान (ANI)

Amarnath Yatra News: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। गुरुवार को अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पवित्र गुफा की तरफ रवाना होगा। बुधवार को अमरनाथ यात्रियों की टोली के कुलगाम पहुंचने पर जिले के डीएम अतहर आमिर खान ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता रविंदर रैना और कश्मीर घाटी की अन्य प्रमुख हस्तियां भी नजर आईं।

अतहर आमिर खान, रविंद्र रैना ने अमरनाथ यात्रियों के कुलगाम पहुंचने पर उनपर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबके दिल में बहुत खुशी है।यहां हमारे जिले की प्रमुख हस्तियां और प्रशासन के लोग आए हुए हैं। हमें अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

बीजेपी के नेता रविंदर रैना ने कहा कि अमरनाथ यात्रा कश्मीर घाटी पहुंच रही है। जम्मू कश्मीर के लोग श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं। हम ‘कांगड़ी’ को पकड़कर पारंपरिक तरीके से तीर्थयात्रियों का स्वागत कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या