AC रूम, चारपाई-बिस्तर, साफ-सुथरे टॉयलेट-बाथरूम... दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर ड्राइवरों के लिए खास इंतजाम

 

दिल्ली से मुंबई के बीच दुनिया का सबसे लंबे एक्सप्रेसवे बना है। इसमें ड्राइवरों के लिए खास इतंजाम किए गए हैं। NHAI ने पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों की थकान, भूख, नींद और मरम्मत की जरूरतों को गंभीरता से लिया है। जानिए क्या हैं खास इंतजाम...

Delhi-Mumbai Expressway
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है।
हिमांशु नायक, दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे से

नई दिल्ली:
 दिल्ली से मुंबई के बीच 1350 किलोमीटर लंबा 8-लेन एक्सप्रेसवे अब सिर्फ एक हाइवे नहीं, बल्कि ट्रक चालकों के लिए राहत की पटरी बन चुका है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों की थकान, भूख, नींद और मरम्मत की जरूरतों को गंभीरता से लिया है। इसी सोच के तहत इस हाईवे पर हर 25-30 किलोमीटर पर "वे-साइड अमेनिटी" हब बनाए गए हैं, जो पूरी तरह से ड्राइवर-केंद्रित हैं। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि बीते वर्षों में सामने आया कि ज्यादातर सड़क हादसे उस समय होते हैं जब ड्राइवर नींद या थकान की स्थिति में होते हैं। खासकर ट्रक और भारी वाहनों से जुड़े हादसों में यह बात बार-बार सामने आई है।
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर तैनात एक सीनियर अधिकारी बताते हैं, "कमर्शियल ट्रैफिक से जुड़ा सबसे बड़ा मुद्दा फटीग यानी शारीरिक थकान है। लगातार कई घंटों की ड्राइविंग के बाद ड्राइवरों को रुकने की जरूरत होती है, लेकिन पहले कोई सुरक्षित और साफ जगह नहीं होती थी। अब इसे ध्यान में रखकर हमने हर 25-30 किलोमीटर पर वे-साइड अमेनिटी डेवलप किए हैं।"

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या