ट्रंप और नेतन्याहू दुश्मन, इनका साथ देना हराम... ईरान के शीर्ष मौलवी ने जारी किया फतवा, मुस्लिमों से की खास अपील

 

ईरान और इजरायल के बीच दुश्मनी दशकों पुरानी है। दोनों देशों की तनातनी इस समय चरम पर है। इसकी वजह हाल ही में दोनों देशों के बीच 12 दिन तक चला युद्ध है।

Israel us.
ईरानी ग्रैंड अयातुल्लाह मकारम शिराजी और बेंजामिन नेतन्याहू।
तेहरानईरान के शीर्ष धर्मगुरू मुफ्ती आयतुल्लाह मकारम शिराजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा (धार्मिक आदेश) जारी किया है। शिराजी की ओर से जारी फतवे में डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान का दुश्मन घोषित किया गया है। शिराजी के सोमवार को जारी इस आदेश में ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ अमेरिका और इजरायल की धमयिकों की भी निंदा की गई है।

शिया मुस्लिमों के बड़े धर्मगुरू शिराजी की ओर से जारी फतवे में कहा गया है कि इन दुश्मनों (ट्रंप और नेतन्याहू) को मुसलमानों या इस्लामी देशों की ओर से कोई भी समर्थन या सहयोग हराम (निषिद्ध) माना जाएगा। शिराजी ने दुनियाभर के मुसलमानों से अमेरिकी और इजरायली नेताओं के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वर्ल्ड की एकता जरूरी है।

ट्रंप और नेतन्याहू मोहरेब!

शिराजी ने ट्रंप और नेतन्याहू की ओर से खामेनेई को दी गई धमकियों की ओर इशारा करते हुए अपने फतवे में कहा है कि कोई भी व्यक्ति या शासन जो उनके शीर्ष नेता को धमकी देता है, उसे मोहरेब माना जाता है। मोहरेब वह है, जो अल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ता है। ईरानी कानून के तहत मोहरेब के रूप में पहचाने जाने वाले लोगों को फांसी तक दी जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या