तेहरान: ईरान के शीर्ष धर्मगुरू मुफ्ती आयतुल्लाह मकारम शिराजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा (धार्मिक आदेश) जारी किया है। शिराजी की ओर से जारी फतवे में डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान का दुश्मन घोषित किया गया है। शिराजी के सोमवार को जारी इस आदेश में ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ अमेरिका और इजरायल की धमयिकों की भी निंदा की गई है।
शिया मुस्लिमों के बड़े धर्मगुरू शिराजी की ओर से जारी फतवे में कहा गया है कि इन दुश्मनों (ट्रंप और नेतन्याहू) को मुसलमानों या इस्लामी देशों की ओर से कोई भी समर्थन या सहयोग हराम (निषिद्ध) माना जाएगा। शिराजी ने दुनियाभर के मुसलमानों से अमेरिकी और इजरायली नेताओं के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वर्ल्ड की एकता जरूरी है।
शिराजी ने ट्रंप और नेतन्याहू की ओर से खामेनेई को दी गई धमकियों की ओर इशारा करते हुए अपने फतवे में कहा है कि कोई भी व्यक्ति या शासन जो उनके शीर्ष नेता को धमकी देता है, उसे मोहरेब माना जाता है। मोहरेब वह है, जो अल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ता है। ईरानी कानून के तहत मोहरेब के रूप में पहचाने जाने वाले लोगों को फांसी तक दी जा सकती है।
अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते कुलगाम के डीएम अतहर आमिर खान (ANI) Amarnath Yatra News: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। गुरुवार को अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पवित्र गुफा की तरफ रवाना होगा। बुधवार को अमरनाथ यात्रियों की टोली के कुलगाम पहुंचने पर जिले के डीएम अतहर आमिर खान ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता रविंदर रैना और कश्मीर घाटी की अन्य प्रमुख हस्तियां भी नजर आईं। अतहर आमिर खान, रविंद्र रैना ने अमरनाथ यात्रियों के कुलगाम पहुंचने पर उनपर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबके दिल में बहुत खुशी है।यहां हमारे जिले की प्रमुख हस्तियां और प्रशासन के लोग आए हुए हैं। हमें अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। बीजेपी के नेता रविंदर रैना ने कहा कि अमरनाथ यात्रा कश्मीर घाटी पहुंच रही है। जम्मू कश्मीर के लोग श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं। हम ‘कांगड़ी’ को पकड़कर पारंपरिक तरीके से त...
हमें फॉलो करें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (PC: X) सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि पुलिस इंस्टाग्राम यूजर्स को धमकाने वाले पुरुषों के एक समूह को पीट रही है। जांच के दौरान, हमने पाया कि यह वीडियो एक फिल्म की शूटिंग का है और इस संबंध में किया जा रहा दावा भ्रामक है। क्या है दावा? X यूजर हम्जा शोएब ने भ्रामक दावे के साथ वायरल वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर साझा किया है। STORIES YOU MAY LIKE
हमें फॉल रामायण एक्ट्रेस उर्मिला भट्ट चकाचौंध भरी लाइफ हर कोई जीना चाहता है, लेकिन इसके अंदर की सच्चाई काफी कड़वी है। फिल्मी सितारों की लाइफ इसती हसीन नहीं होती, जितनी दिखती है। कई लोगों को फेम रास नहीं आता। ऐसा ही कुछ हुआ था रामानंद सागर की ‘रामायण’ फेम उर्मिला भट्ट के साथ। जिन्हें बेरहमी से मार दिया गया। उर्मिला ने ‘रामायण’ में माता सीता की मां सुनैना देवी का किरदार निभाया था। उर्मिला का जन्म 1934 में देहरादून में हुआ था और वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई की। उर्मिला को थिएटर का शौक था, अपने इस शौक को पूरा करने वो राजकोट चली गई। उन्होंने संगीत कला और थिएटर में रुचि दिखाई, अपने करियर की शुरुआत बतौर लोक गायिका और डांसर की थी। मगर फिर उन्हें एक्टिंग का मौका मिला और उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। उर्मिला ने हिंदी, गुजराती से लेकर राजस्थानी की कई फिल्मों में काम किया था। उर्मिला ने साल 1995 में आई फिल्म ‘पापी देवता’ में धर्मेंद्र की मां का रोल निभाया था और ये उनकी आखिरी फिल्म थी। उर्मिला की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी अच्छी चल रही थी। उनकी शादी गुजराती थिएटर जगत म...
Comments
Post a Comment