चीन ने दुनिया को दिखाया नया ब्लैकआउट बम, हमला करते ही दुश्मन का पूरा इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पड़ जाएगा ठप, जानें कितना खतरनाक

 

चीन ने दुनिया के सामने अपना नया बम पेश किया है, जो बेहद ही खतरनाक बताया जा रहा है। यह बम दुश्मन सेना के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए काल साबित हो सकता है। चीन के सरकारी प्रसारक ने इसका वीडियो जारी किया है।

china blackout bomb
चीन ने नया बम दुनिया को दिखाया है
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसा बम तैयार किया है, जिसके बारे में कहा गया गया है कि दुश्मन के बिजलीघरों को नष्ट कर सकता है। यह एक ग्रेफाइट बम है, जिससे हमला करने पर टारगेट किए गए इलाके में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से खत्म हो सकता है। चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका एक वीडियो साझा किया गया है। एनिमेटेड वीडियो में हथियार को जमीन पर तैनात एक वाहन से लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, चीनी सरकारी टीवी ने इस हथियार के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

चीन का नया हथियार कैसे करता है काम?

वीडियो में हथियार के लॉन्च होते ही सिंलिंडर के आकार के 90 सबम्यूनिशन बाहर निकलते दिखाते देते हैं। ये कनस्तर जमीन में गिरने के बाद उछलते हैं और फिर इनमें विस्फोट होता है। इनके अंदर हाई वोल्टेज बिजली के बुनियादी ढांचे को शॉर्ट सर्किट करने के लिए डिजाइन किए गए महीन, रासायनिक रूप से उपचारित कार्बन फिलामेंट होते हैं, जो विस्फोट के साथ ही बिखर जाते हैं। ये कार्बन फिलामेंट दुश्मन के बिजलीघर को बर्बाद कर देते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या