चीन ने दुनिया को दिखाया नया ब्लैकआउट बम, हमला करते ही दुश्मन का पूरा इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पड़ जाएगा ठप, जानें कितना खतरनाक
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
चीन ने दुनिया के सामने अपना नया बम पेश किया है, जो बेहद ही खतरनाक बताया जा रहा है। यह बम दुश्मन सेना के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए काल साबित हो सकता है। चीन के सरकारी प्रसारक ने इसका वीडियो जारी किया है।
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसा बम तैयार किया है, जिसके बारे में कहा गया गया है कि दुश्मन के बिजलीघरों को नष्ट कर सकता है। यह एक ग्रेफाइट बम है, जिससे हमला करने पर टारगेट किए गए इलाके में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से खत्म हो सकता है। चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका एक वीडियो साझा किया गया है। एनिमेटेड वीडियो में हथियार को जमीन पर तैनात एक वाहन से लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, चीनी सरकारी टीवी ने इस हथियार के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
चीन का नया हथियार कैसे करता है काम?
वीडियो में हथियार के लॉन्च होते ही सिंलिंडर के आकार के 90 सबम्यूनिशन बाहर निकलते दिखाते देते हैं। ये कनस्तर जमीन में गिरने के बाद उछलते हैं और फिर इनमें विस्फोट होता है। इनके अंदर हाई वोल्टेज बिजली के बुनियादी ढांचे को शॉर्ट सर्किट करने के लिए डिजाइन किए गए महीन, रासायनिक रूप से उपचारित कार्बन फिलामेंट होते हैं, जो विस्फोट के साथ ही बिखर जाते हैं। ये कार्बन फिलामेंट दुश्मन के बिजलीघर को बर्बाद कर देते हैं।
अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते कुलगाम के डीएम अतहर आमिर खान (ANI) Amarnath Yatra News: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। गुरुवार को अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पवित्र गुफा की तरफ रवाना होगा। बुधवार को अमरनाथ यात्रियों की टोली के कुलगाम पहुंचने पर जिले के डीएम अतहर आमिर खान ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता रविंदर रैना और कश्मीर घाटी की अन्य प्रमुख हस्तियां भी नजर आईं। अतहर आमिर खान, रविंद्र रैना ने अमरनाथ यात्रियों के कुलगाम पहुंचने पर उनपर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबके दिल में बहुत खुशी है।यहां हमारे जिले की प्रमुख हस्तियां और प्रशासन के लोग आए हुए हैं। हमें अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। बीजेपी के नेता रविंदर रैना ने कहा कि अमरनाथ यात्रा कश्मीर घाटी पहुंच रही है। जम्मू कश्मीर के लोग श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं। हम ‘कांगड़ी’ को पकड़कर पारंपरिक तरीके से त...
हमें फॉलो करें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (PC: X) सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि पुलिस इंस्टाग्राम यूजर्स को धमकाने वाले पुरुषों के एक समूह को पीट रही है। जांच के दौरान, हमने पाया कि यह वीडियो एक फिल्म की शूटिंग का है और इस संबंध में किया जा रहा दावा भ्रामक है। क्या है दावा? X यूजर हम्जा शोएब ने भ्रामक दावे के साथ वायरल वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर साझा किया है। STORIES YOU MAY LIKE
हमें फॉल रामायण एक्ट्रेस उर्मिला भट्ट चकाचौंध भरी लाइफ हर कोई जीना चाहता है, लेकिन इसके अंदर की सच्चाई काफी कड़वी है। फिल्मी सितारों की लाइफ इसती हसीन नहीं होती, जितनी दिखती है। कई लोगों को फेम रास नहीं आता। ऐसा ही कुछ हुआ था रामानंद सागर की ‘रामायण’ फेम उर्मिला भट्ट के साथ। जिन्हें बेरहमी से मार दिया गया। उर्मिला ने ‘रामायण’ में माता सीता की मां सुनैना देवी का किरदार निभाया था। उर्मिला का जन्म 1934 में देहरादून में हुआ था और वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई की। उर्मिला को थिएटर का शौक था, अपने इस शौक को पूरा करने वो राजकोट चली गई। उन्होंने संगीत कला और थिएटर में रुचि दिखाई, अपने करियर की शुरुआत बतौर लोक गायिका और डांसर की थी। मगर फिर उन्हें एक्टिंग का मौका मिला और उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। उर्मिला ने हिंदी, गुजराती से लेकर राजस्थानी की कई फिल्मों में काम किया था। उर्मिला ने साल 1995 में आई फिल्म ‘पापी देवता’ में धर्मेंद्र की मां का रोल निभाया था और ये उनकी आखिरी फिल्म थी। उर्मिला की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी अच्छी चल रही थी। उनकी शादी गुजराती थिएटर जगत म...
Comments
Post a Comment