Box Office: अक्षय की 'कन्नप्पा' और काजोल की 'मां' की भिड़ंत में तीसरे को फायदा, तूफानी निकली ब्रैड पिट की फिल्म

 

काजोल की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'मां' की कमाई में रविवार को तेजी जरूर दिखी, लेकिन वहीं अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा' के कलेक्शन से ये आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं इन दोनों की टक्कर के बीच ब्रैड पिट की 'एफ 1' धीरे से आगे निकल गई है।

Maa Kannappa and F1 Box Office Collection
मां, कन्नप्पा और एफ 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
काजोल ने पहली बार फिल्म 'मां' से हॉरर-थ्रिलर फिल्म में हाथ आजमाया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी मां की है जो अपनी बच्ची को राक्षस के चंगुल से बचाने के लिए अपनी जान तक का दांव लगा देती है। ये कहानी कहानी कोलकाता के चंदरपुर की है, जहां बेटी पैदा होने पर उसे जंगल के राक्षस के सामने उसकी कुर्बानी देनी होती है। वहीं दूसरी तरफ विष्णु मंचू,अक्षय कुमार,प्रभास,मोहनलाल,काजल अग्रवाल,मोहन बाबू जैसे शानदार सितारों से गढ़ी गई एक मायथलॉजिकल, ड्रामा फिल्म है जो एक नास्तिक से शिवभक्त बनने का शानदार सफर है। ये तेलुगू फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

मुकेश कुमार सिंह निर्देशित फिल्म 'कन्नप्पा' करीब 200 करोड़ के बजट में बनाई गई एक तेलुगू फिल्म है। एक आम नास्तिक आदिवासी कैसे कन्नप्पा नामक पौराणिक भक्त बनता है, फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ये कहानी है थिन्नाडु (विष्णु मंचू) की जो एक आदिवासी योद्धा है और बचपन में अपने मित्र की बलि देखकर उसका भरोसा देवी-देवताओं से हट जाता है। वहीं कैलाश पर्वत पर पार्वती भगवान शिव (अक्षय कुमार) से ये सवाल करती है कि क्या थिन्नाडु कभी आस्तिक बनेगा? ये कहानी तब मोड़ लेती है जब उसे राजकुमारी नेमली (प्रीति मुखुन्दन) से प्यार होता है। नेमली भगवान की भक्त है लेकिन असली कहानी उसके बाद शुरू होती है।

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या