Box Office: अक्षय की 'कन्नप्पा' और काजोल की 'मां' की भिड़ंत में तीसरे को फायदा, तूफानी निकली ब्रैड पिट की फिल्म
काजोल की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'मां' की कमाई में रविवार को तेजी जरूर दिखी, लेकिन वहीं अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा' के कलेक्शन से ये आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं इन दोनों की टक्कर के बीच ब्रैड पिट की 'एफ 1' धीरे से आगे निकल गई है।

मुकेश कुमार सिंह निर्देशित फिल्म 'कन्नप्पा' करीब 200 करोड़ के बजट में बनाई गई एक तेलुगू फिल्म है। एक आम नास्तिक आदिवासी कैसे कन्नप्पा नामक पौराणिक भक्त बनता है, फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ये कहानी है थिन्नाडु (विष्णु मंचू) की जो एक आदिवासी योद्धा है और बचपन में अपने मित्र की बलि देखकर उसका भरोसा देवी-देवताओं से हट जाता है। वहीं कैलाश पर्वत पर पार्वती भगवान शिव (अक्षय कुमार) से ये सवाल करती है कि क्या थिन्नाडु कभी आस्तिक बनेगा? ये कहानी तब मोड़ लेती है जब उसे राजकुमारी नेमली (प्रीति मुखुन्दन) से प्यार होता है। नेमली भगवान की भक्त है लेकिन असली कहानी उसके बाद शुरू होती है।
Comments
Post a Comment