MP Sarkari Naukri 2025: एमपी की बिजली कंपनी में निकली भर्ती, 1.77 लाख तक सैलरी, देखें फॉर्म डेट

 

MP New Vacancy 2025: एमपी के बिजली विभाग में नई भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए फॉर्म जल्द ही शुरू होने वाले हैं। आप योग्यता देख आवेदन की तैयारी कर सकते हैं।

mp bijli company vacancy 2025 apply
mp transco Bharti 2025, (सांकेतिक फोटो- Gemini AI)
MP TRANSCO Recruitment 2025: मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी ट्रांसको ने असिस्टेंट इंजीनियर, लॉ ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, लाइन अटेंडेंट समेत ढेरों पदों के लिए नई भर्ती निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आवेदन की प्रक्रिया 4 जुलाई को शुरू होगी। जिसमें अभ्यर्थी लास्ट डेट 4 अगस्त 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट mptransco.in पर अप्लाई कर सकेंगे। योग्यता, सैलरी समेत जरूरी डिटेल्स जान लें...

MP TRANSCO Vacancy 2025: पद की डिटेल्स

एमपी ट्रांसको यानी मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPPTCL) एक सरकारी कंपनी है, जो राज्य की बिजली आपूर्ति प्रणाली को संभालने का जिम्मा निभाती है। इसमें नौकरी पाने का यह बढ़िया मौका है। इस लेटेस्ट भर्ती में किस पद के लिए कितनी रिक्तियां हैं? यह आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
पद का नामवैकेंसी
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन)63
लॉ ऑफिसर01
जूनियर इंजीनियर (ट्रांसमिशन)247
जूनियर इंजीनियर (सिविल)12
लाइन अटेंडेंट67
सबस्टेशन अटेंडेंट229
सर्वेयर अटेंडेंट14
कुल619


Junior Engineer Qualification: योग्यता

असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का बी.ई/बीटेक इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री होनी चाहिए। लॉ ऑफिसर के लिए लॉ ग्रेजुएट डिग्री चाहिए। सब स्टेशन अटेंडेंट, सर्वेयर अटेंडेंट और लाइन अटेंडेंट के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। एमपी की नई वैकेंसी की योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के नोटिफिकेशन से भी डिटेल्स से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या