Skip to main content

12वीं के छात्र को फाइव स्टार होटल ले गई अंग्रेजी की टीचर, पहले पिलाई शराब और फिर… एक साल से ज्यादा चला सिलसिला, डिप्रेशन में चला गया लड़का

 


Female English Teacher, School Teacher, Mumbai News,
मुंबई पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ दर्ज की FIR, किया गिरफ्तार (Canva AI Image)

Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामाजिक ताने-बाने को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मुंबई पुलिस ने एक प्रसिद्ध स्कूल की चालीस वर्षीय महिला टीचर को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया। महिला टीचर पर आरोप है कि वह स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के का पिछले साल जनवरी से यौन उत्पीड़न कर रही है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पूरे मामले में टीचर के एक दोस्त को भी आरोपी बनाया गया है।

यह मामला उस समय सामने आया जब 16 साल के छात्र के माता – पिता ने उसके बर्ताव में बदलाव महसूस किया। उन्होंने अपने बेटे से इस मसले पर खुलकर बात करने के लिए कहा, जिसके बाद उसने पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस सूत्रों द्वारा द इंडियन एक्सप्रेस को बताया गया कि जिस महिला टीचर पर लड़के का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है, वह स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती है और उसके दो बच्चे हैं।

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि महिला टीचर ने दिसंबर 2023 में लड़के को स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में नोटिस किया। इसके बाद वह छात्र के करीब जाने की कोशिश करने लगी लेकिन लड़के ने उससे दूरी बना ली। इसके बाद महिला टीचर ने कथित तौर पर अपने एक दोस्त की मदद ली, जिसने लड़के से संपर्क किया। टीचर के इसी दोस्त ने लड़के को विश्वास में लिया और यह भरोसा दिलाया कि टीनेज लड़कों का बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ रिलेशन रखना कोई असामान्य बात नहीं है।

स्कूल छोड़ने के बाद भी टीचर ने की संपर्क की कोशिश

पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीचर के इसी दोस्त ने छात्र को उससे मिलने के लिए राजी किया। इसके बाद महिला टीचर लड़के को अपनी कार में सुनसान जगह पर ले गई और उसका यौन उत्पीड़न किया। इस घटना से लड़का सदमे में आ गया और उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि महिला टीचर इससे नहीं रुकी और लड़के को अपने साथ साउथ मुंबई और वेस्टर्न सबअर्ब के फाइव स्टार होटलों में ले गई। यहां उसने लड़के का यौन उत्पीड़न करने से पहले उसे शराब पिलाई।

कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश: पत्नी और बेटी को 4 लाख रुपये महीना दें शमी; हसीन जहां ने कहा- अपने कुकर्मों से तौबा करें

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या