अमीषा पटेल ने शेफाली जरीवाला को लेकर बताई 15 साल पहले की बात, अदनान सामी संग दोनों ने किया था वर्ल्ड टूर

 

लीवुड की 'गदर' एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर बातें की। उन्होंने बताया कि शेफाली को वो करीब से जानती थीं और 15 साल पहले का किस्सा सुनाया। अमीषा ने बताया कि अदनान सामी और शेफाली के साथ वो वर्ल्ड टूर पर गई थीं।

Ameesha Patel about Shefali Jariwala
15 साल पहले शेफाली जरीवाला अमीषा पटेल के साथ (फोटो- नवभारतटाइम्स.कॉम)
शेफाली जरीवाला की अच्छी दोस्तों में से एक रहीं अमीषा पटेल ने एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने इस घटना का दुर्भाग्यपूर्ण और दिल को तोड़ने वाला बताया। शेफाली को करीब से जानने वालीं अमीषा ने बताया कि कुल सालों से उनकी मुलाकात नहीं हुई थी। हालांकि, 'गदर' एक्ट्रेस ने कहा था कि वे अक्सर एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मिला करती थीं और वहीं उनकी बातें भी हो जाया करती थीं।

अमीषा पटेल ने शेफाली जरीवाला को लेकर एयरपोर्ट पर पपाराजी से बातें करती दिखीं। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें पर्सनली जानती थी। कुछ 15 साल पहले, मैं, शेफाली और अदनान सामी जी ने पूरा वर्ल्ड टूर किया था... अमेरिका, कनाडा। वो बहुत अच्छी लड़की थी। हमने काफी शो इंडिया में भी किए लेकिन पिछले 10-12 सालों से हमारा कनेक्शन टूट गया था।'



'वो बहुत अच्छी थी , जो हुआ वो बहुत दुखद है'

उन्होंने कहा कि वैसे उनकी मुलाकात अक्सर एयरपोर्ट पर होती रहती थी। अमीषा ने आगे कहा, 'लेकिन हम एयरपोर्ट पर मिलते थे, काफी सारी बातें करते थे। वो बहुत अच्छी थी , जो हुआ वो बहुत दुखद है।' अमीषा ने कहा- हम बस अब उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या