ऑपरेशन सिंदूर की वजह से सरकार को कोई वित्तीय परेशानी नहीं है, सुन लीजिए निर्मला सीतारणम की बातें

 

इस समय जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया जा रहा है, उससे केंद्र सरकार को कोई वित्तीय परेशानी नहीं हो रही है। यह खुलासा खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है। उन्होंने ईटी के साथ एक इंटरव्यू में और भी मसालों पर अपना मंतव्य दिया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Reforms express to run nonstop as FM Sitharaman backs GST, tax and banking overhauls
अर्थव्यवस्था में दिखेगा दम, फिर से होने लगा है प्राइवेट इनवेस्टमेंट (फोटो- नवभारतटाइम्स.कॉम)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में कंपनियां अब निवेश करने लगी हैं। हालांकि, शहरों में लोगों की खर्च करने की आदत को लेकर कुछ परेशानी है, लेकिन इस बात की उन्हें ज्यादा चिंता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आर्थिक सुधारों को रोकने वाली नहीं है।

गोल्डीलॉक्स सिचुएशन

हमारे सहयोगी इकोनॉमिक टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में सीतारमण ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 'गोल्डीलॉक्स सिचुएशन' में है। 'गोल्डीलॉक्स सिचुएशन' का मतलब है कि अर्थव्यवस्था न तो बहुत ज्यादा सनसनी की स्थिति है और न ही बहुत ज्यादा सुस्ती। यह उद्योग जगत के लिए एकदम सही स्थिति है। उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार के 11 सालों की मेहनत का नतीजा है। सरकार GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) और इनकम टैक्स को और भी आसान बनाना चाहती है। साथ ही, जरूरी चीजों की सप्लाई को सुनिश्चित करना, जमीन से जुड़े कामों को तेजी से निपटाना और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को मजबूत करना चाहती है।

आत्मनिर्भर भारत ने दिखा दिया...

सीतारमण ने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत ने दिखा दिया है कि वह रक्षा क्षेत्र में क्या कर सकता है। यह सफलता से भी बढ़कर है। उन्होंने बताया कि दिवाला और दिवालियापन संहिता (Insolvency and Bankruptcy Code) में बदलाव से जुड़े बिल को भी जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा। इस समय बैंकिंग क्षेत्र बहुत अच्छा कर रहा है, लेकिन और भी बैंकों का स्वागत है। उन्होंने यह भी बताया कि IDBI बैंक का निजीकरण इस साल होने की उम्मीद है।

तेज होगी गति

सीतारमण ने अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहा, "जमीन पर अच्छी गति दिख रही है। मुझे उम्मीद है कि आगे चलकर यह गति और भी तेज होगी, क्योंकि मानसून से अच्छी खबर आ रही है।" उन्होंने बताया कि देश में अच्छी बारिश हुई है और e-way बिल और PMI (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) के आंकड़े भी मजबूत हैं, जिससे पता चलता है कि कारोबार अच्छा चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या