नए आपराधिक कानूनों के तहत दिल्ली पुलिस ने कितने दर्ज किए मामले? जानें रिकॉर्ड

 

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों के तहत पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। पिछले वर्ष 2.5 लाख से अधिक प्राथमिकी इन कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन के चलते दर्ज की गईं।

delhi police registered 2 5 lakh cases under new criminal laws know the record
दिल्ली पुलिस ने एक साल में 62,000 से अधिक आरोप पत्र दायर किए।
(फोटो- नवभारतटाइम्स.कॉम)
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि उनके सभी कर्मियों को नए आपराधिक कानूनों के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और पुलिस ने पिछले वर्ष इन्हें सफलतापूर्वक लागू किया है।

अरोड़ा ने किंग्सवे कैंप में स्थित नई पुलिस लाइन में चौथे ‘कमिश्नरेट दिवस’ पर आयोजित समारोह में कहा कि पिछले साल आज ही के दिन लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के तहत 2.5 लाख से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 62,000 से अधिक आरोप पत्र दायर किए जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस बल ने 2024 में मादक पदार्थों और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान तेज कर दिया।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष 9,200 करोड़ रुपये मूल्य के 26,000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किए गए, सात अपराधियों पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है, और 4.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

कार्यक्रम में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि थे। उन्हें इस अवसर पर सलामी दी गई। उपराज्यपाल ने पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।

अपने संबोधन में सक्सेना ने शहर के दो करोड़ से अधिक निवासियों की सुरक्षा में लगातार प्रयासों के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की। उन्होंने पुलिस बल की बढ़ती तकनीकी क्षमता की प्रशंसा की और साइबर अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध अप्रवास और मानव तस्करी से निपटने में इसकी भूमिका का जिक्र किया।

उपराज्यपाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस ने देश के बेहतरीन पुलिस बलों में से एक होने का गौरव हासिल किया है। अपराध की रोकथाम में प्रौद्योगिकी का उपयोग, स्मार्ट पुलिस बूथ और जीरो एफआईआर पंजीकरण जैसे कदम सराहनीय हैं।'

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या