Skip to main content

अनजाने में Vitamin-B12 और Iron के अब्जॉर्बशन में अड़ंगा डाल रही आपकी एक गलती, एक्सपर्ट ने खोला राज

 

Hero Image
Vitamin-B12 और Iron का अब्जॉर्बशन रोक देती है आपकी यह गलती (Image Source: Freepik)

HighLights

  1. लगातार रहने वाली थकान को नजरअंदाज करना सही नहीं है।
  2. न्यूट्रिशनिस्ट ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
  3. एक गलती के चलते शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या सुबह उठते ही आपको बिस्तर छोड़ने का मन नहीं करता? क्या दिनभर थकान, सुस्ती और चिड़चिड़ापन महसूस होता है या फिर छोटी-छोटी बातें भी याद रखने में दिक्कत आती है?

अगर इनमें से कोई भी बात आप पर लागू होती है, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि हो सकता है आप अनजाने में अपने शरीर के दो सबसे जरूरी 'सुपरहीरो'- विटामिन B12 और आयरन को ठीक से काम करने से रोक रहे हों। आइए, न्यूट्रिशनिस्ट रिता जैन से जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में।

क्यों बाधित होता है B12 और Iron का अब्जॉर्बशन?

हम में से बहुत से लोग पेट में जलन, गैस या एसिडिटी होने पर तुरंत एंटासिड (Antacids) ले लेते हैं। ये दवाएं पेट में एसिड को कम करती हैं, जिससे हमें तुरंत राहत तो मिल जाती है, लेकिन यहीं पर हम एक बड़ी गलती कर रहे होते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि पेट का एसिड विटामिन B12 और आयरन के सही अब्जॉर्बशन के लिए बेहद जरूरी है। जब हम एंटासिड लेते हैं, तो यह पेट के एसिड को इतना कम कर देता है कि शरीर इन जरूरी पोषक तत्वों को ठीक से सोख नहीं पाता। 

यह भी पढ़ें- शरीर में कम हो गया है विटामिन-बी12, तो खाना शुरू कर दें ये पीली दाल, नेचुरली दूर होगी कमी

विज्ञापन हटाएंसिर्फ ₹3 में

यह विडियो भी देखें

विटामिन B12 और आयरन क्यों हैं जरूरी?

विटामिन B12: यह हमारी एनर्जी, ब्रेन फंक्शनिंग और नर्वस सिस्टम की सेहत के लिए जरूरी है। इसकी कमी से थकान, कमजोरी, सुन्नपन और याददाश्त कमजोर होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं (Vitamin-B12 Deficiency)

ADVERTISEMENT

Comments

Popular posts from this blog

DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत, बोले- हम सबके दिल में बहुत खुशी है…

Fact Check: क्या पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को ट्रोल करने वालों को पीटा? जानिए वायरल दावे की हकीकत

रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या